बिहार

बिहार के दरभंगा में डीएमसीएच से अलग बनेगा एम्स : अश्विनी चौबे

पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी के एक सवाल के जवाब में केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) को उत्क्रमित कर एम्स का निर्माण नहीं किया जाएगा, बल्कि इससे अलग एम्स का निर्माण कराया जाएगा।

राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में चौबे ने कहा कि, केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सितम्बर, 2020 में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत दरभंगा में 1,264 करोड़ रुपये की लागत से अलग नया एम्स स्थापित करने की स्वीकृति दी है।

यानी डीएमसीएच भी बना रहेगा और अलग से नया एम्स बनेगा।

उन्होंने मोदी को दिए उत्तर में कहा, दरभंगा में नए एम्स के निर्माण के लिए राज्य सरकार को चिन्हित और पूर्णत: बाधा से मुक्त 200 एकड़ जमीन उपलब्ध कराना है। लेकिन अब तक जमीन उपलब्ध नहीं कराई गई है।

मंत्री ने बताया कि इसके अलावा पीएमएसएसवाई के अन्य घटक के तहत एक सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक (एसएसबी) स्थापित करने के लिए 150 करोड़ रुपये की लागत से दरभंगा मेडिकल कॉलेज के उन्नयन की स्वीकृति भी केन्द्र सरकार द्वारा दी गई है।

एसएसबी के निर्माण का कार्य 77.13 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker