बिहार लोक सेवा आयोग BPSC की प्रारंभिक परीक्षा अब 30 सितंबर को होगी

0
19
Advertisement

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 67वीं की प्रारंभिक परीक्षा की तिथि में एक बार फिर बदलाव किया गया है।

प्रारंभिक परीक्षा अब 30 सितंबर को एक पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच होगी।

दिल्ली में बिहार भवन के बाहर गुरुवार को BPSC और UPSC सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कुछ अभ्यर्थियों ने 67वीं पीटी की तिथि में बदलाव को लेकर मुख्यमंत्री Nitish Kumar को ज्ञापन सौंपा था।

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आयोग ने परीक्षा की तिथि में बदलाव किया

छात्रों ने मुख्यमंत्री को बताया था कि 21 सितंबर को BPSC प्रारंभिक परीक्षा होने जा रही है। उसी दौरान UPSC मुख्य परीक्षा भी है।

ऐसे में जो छात्र-छात्राएं UPSC और BPSC दोनों की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें परेशानी हो सकती है। UPSC मुख्य परीक्षा 16 सितंबर से शुरू हो जाएगी और 25 सितंबर तक चलेगी।

बीच में एक से दो दिनों का गैप था, उसी में BPSC ने प्रारंभिक परीक्षा की तिथि तय कर दी। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आयोग ने परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। BPSC 67वीं के 802 पदों के लिए छह लाख से अधिक अभ्यर्थियों (Candidates) ने आवेदन किया है।