पटना : बिहार के युवा उद्यमियों और नवाचार से जुड़े युवाओं के लिए एक बड़ी पहल के तहत पटना में जल्द ही ‘बिहार स्टार्टअप यात्रा’ का शुभारम्भ होने जा रहा है। अपनी चर्चित डॉक्यूमेंट्री ‘भारत स्टार्टअप यात्रा’ की देशभर में मिली सफलता के बाद अक्टूबर स्काई (October Sky) अब बिहार में स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इस आयोजन का उद्देश्य राज्य के युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रेरित करना, उन्हें सम्मान देना और उनके विचारों को व्यवसाय में बदलने का अवसर प्रदान करना है।
अक्टूबर स्काई की ओर से आधिकारिक रूप से घोषित इस कार्यक्रम में देश की अग्रणी कंपनियों के प्रतिनिधि, उद्योग जगत के अनुभवी लीडर, निवेशक और मेंटर्स शामिल होंगे। इसके साथ ही बिहार के कई मंत्रियों, कैबिनेट मिनिस्टर समेत कई जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी भी प्रस्तावित है। आयोजन को एक बड़े उद्यमिता शिखर सम्मेलन के रूप में तैयार किया जा रहा है, जिसमें बिहार के स्टार्टअप्स और नवाचार करने वाले युवाओं को सीधे मार्गदर्शन और नेटवर्किंग का लाभ मिलेगा।
आयोजकों के अनुसार, जहाँ ‘भारत स्टार्टअप यात्रा’ डॉक्यूमेंट्री के जरिए देशभर के उद्यमियों की प्रेरक कहानियाँ सामने लाई गई थीं, वहीं ‘बिहार स्टार्टअप यात्रा’ एक व्यावहारिक मंच के रूप में काम करेगी। यहां नए उद्यमी, शुरुआती चरण के स्टार्टअप संस्थापक, निवेशक और मेंटर्स और बिहार के जनप्रतिनिधि एक साथ जुड़ेंगे। इसका उद्देश्य है कि बिहार के युवा केवल नौकरी की तलाश तक सीमित न रहें, बल्कि उद्यमिता को भी एक मजबूत करियर विकल्प के रूप में अपनाएँ।
अक्टूबर स्काई की निदेशक नलिनी सिन्हा ने कहा कि डॉक्यूमेंट्री के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि प्रतिभा केवल बड़े शहरों तक सीमित नहीं है। उन्होंने बताया कि बिहार के युवाओं में भी नई सोच और आगे बढ़ने की पूरी क्षमता है। ‘बिहार स्टार्टअप यात्रा’ के माध्यम से पटना को नवाचार और उद्यमिता के उभरते केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा। यह कार्यक्रम बिहार के स्टार्टअप इकोसिस्टम को नई दिशा देने के साथ-साथ राज्य के युवाओं को आत्मनिर्भर बनने और अपने विचारों को साकार करने के लिए प्रेरित करेगा।




