BJP प्रत्याशी गीता कोड़ा ने दाखिल किया नामांकन

0
28
Advertisement

BJP Candidate Geeta Koda Filed Nomination: सिंहभूम लोकसभा सीट (Singhbhum Lok Sabha seat) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार गीता कोड़ा (Geeta Koda) ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया।

गीता कोड़ा ने 01:40 बजे जिला निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष परचा दाखिल किया। इससे पहले गांधी मैदान से खूंटकटी तक रैली निकाली गई।

नामांकन के दौरान BJP प्रदेश अध्यक्ष Babulal Marandi भी मौजूद रहे।