झारखंड

BJP प्रत्याशी मनीष जायसवाल और कांग्रेस प्रत्याशी JP पटेल 1 मई को करेंगे नामांकन, चुनावी सभा में ये बड़े नेता रहेंगे मौजूद

हजारीबाग लोकसभा सीट के लिए BJP प्रत्याशी मनीष जायसवाल (Manish Jaiswal) और इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी JP पटेल दोनों 1 मई को नामांकन करेंगे।

Manish Jaiswal and JP Patel will file nomination on May 1 : हजारीबाग लोकसभा सीट के लिए BJP प्रत्याशी मनीष जायसवाल (Manish Jaiswal) और इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी JP पटेल दोनों 1 मई को नामांकन करेंगे।

दोनों प्रत्याशियों समाहारमणालय (Collectorate) में उपायुक्त नैंसी सहाय के कार्यालय में नामांकन करेंगे। इस दिन दोनों ही पार्टी की ओर से हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे। वहीं नामकांन के दिन सभा और रैली का भी आयोजन होगा।

बताते चले इस दौरान नामांकन स्थल पर आने वाले उम्मीदवारों के काफिले में शामिल वाहन और कार्यकर्ता समाहरणालय स्थल से 100 मीटर की दूरी पर रहेंगे।

सभा में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और कल्पना सोरेन समेत कई मंत्री रहेंगे मौजूद

कांग्रेस प्रत्याशी की चुनावी सभा का आयोजन जिला स्कूल मैदान में किया जाएगा।

इस सभा में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren), कल्पना सोरेन, कांग्रेस झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बन्ना गुप्ता, आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख, रमेश्वर उरांव, सत्यानंद भोगता, इरफान अंसारी समेत कई मंत्री और विधायक के अलावा भाकपा माले, मासस, CPM, आप पार्टी के नेता शामिल होंगे।

वहीं जिला स्कूल मैदान (District School Ground) से शहर में रोड शो का भी आयोजन किया जाएगा।

BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित ये नेता रहेंगे मौजूद

वहीं BJP प्रत्याशी मनीष जायसवाल के नामांकन के दिन आयोजित सभा में BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी समेत BJP के कई राज्यसभा सांसद, विधायक और केंद्रीय नेता शामिल होंगे।

BJP प्रत्याशी की संकल्प सभा कर्जन ग्राउंड हजारीबाग में होगी। इसमें BJP के केंद्रीय व राज्य स्तरीय नेता संबोधित करेंगे साथ ही रोड शो कभी आयोजन किया जाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker