कटिहार: फलका थाना की साेहथा उत्तरी पंचायत के गाेपालपट्टी गांव में मंगलवार की रात भाजपा नेता और बूथ अध्यक्ष के बेटे काे गांव के ही लाेगाें ने पीट-पीटकर मार डाला।
हत्या के बाद शव को गांव के बगल में कौआकोल बहियार में पेड़ से लटका दिया। मृतक के शरीर पर मारपीट के जख्म के निशान भी पाए गए। घटना को लेकर गांव की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
गाेपालपट्टी निवासी और भाजपा बूथ अध्यक्ष दिनेश मुनि ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को पति-पत्नी धान की तैयारी के लिए कुंवारी गांव गए हुए थे। फोन पर गांव के कुछ लोगों ने बताया कि उनका पुत्र राजग की जीत के बाद पटाखा छोड़ रहा है जो अच्छा नहीं कर रहा है।
बुधवार सुबह पुत्र रंजीत कुमार (18 वर्ष) का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। पिता ने आराेप लगाया कि धमकी देने वालों ने ही हत्या के बाद शव को पेड़ से लटका दिया। मृत युवक की मां उषा देवी वार्ड सदस्य भी हैं।