Homeबिहारनवादा में भाजपा विधायक अरूणा देवी पर हमला, पांच घायल

नवादा में भाजपा विधायक अरूणा देवी पर हमला, पांच घायल

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

नवादा:  नवादा जिले के वारिसलीगंज से भाजपा विधायक अरूणा देवी (Aruna Devi) के वाहन पर गुरुवार को नवादा नगर में हमला किया गया।

सेना बहाली के नियमों में बदलाव के खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदालन कर रहे छात्रों द्वारा विधायक के वाहन पर हमला किया गया।

इसमें विधायक, उनके दो अंगरक्षक सहित पांच लोग चोटिल हो गए। वाहन का शीशा तोड़ दिया गया। घटना मालगोदाम रेलवे क्रासिंग के पास हुई।

उपद्रवियों ने वाहन में लगे भाजपा के झंडे को उखाड़कर फेंक दिया

परिसदन में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए विधायक ने कहा कि आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े एक मामले में पेशी के लिए कोर्ट पहुंचना था।

वारिसलीगंज से नवादा आने के क्रम में तीन नंबर बस पड़ाव से आगे बढ़ते हुए रेलवे क्रासिंग के पास पहुंची थी कि बड़ी संख्या में जमा लोगों नेे वाहन पर हमला बोल दिया। ईंट-पत्थर व लाठी-ड़ंडे चलाने लगे।

जिसमें वाहन का शीशा टूट गया। वाहन में सवार उनके अलावा दो सुरक्षा गार्डों (security guards) सहित पांच लोगों को आंशिक चोटें आई।

अचानक हुए हमले से हतप्रभ रह गई। उपद्रवियों ने वाहन में लगे भाजपा के झंडे को उखाड़कर फेंक दिया। किसी प्रकार भागकर विधायक व उनके साथ रहे लोग भीड़ से निकल सके।

घटना से विधायक (MLA) काफी असहज दिखी। उन्होंने कहा कि हमें पता नहीं था कि नवादा में किसी प्रकार का हंगामा है। अचानक सबकुछ हुआ।

विधायक के अलावा चालक सागर सिंह, गार्ड विभाकर चौधरी व मणिकांत कुमार साथ में रहे मनोज कुमार आदि चोटिल हुए। हालांकि, विधायक द्वारा औपचारिक शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई गई है।

बता दें कि नवादा में बड़ी संख्या में छात्र सेना भर्ती की नई नियमावली के खिलाफ में गुरुवार की सुबह से हंगामा कर रहे हैं।

पहले प्रजातंत्र चौक को जाम किया। फिर रेलवे स्टेशन (railway station) परिसर पहुंच गए। आलम ये कि नवादा-जमुई सड़क मार्ग और किउल-गया रेलखंड पर परिचालन पूरी तरह से ठप है।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...