रांची: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने किशोरगंज में टिकट की कालाबाजारी के खेल को नाकाम कर दिया। टिकट ब्लैकमेलर हिरालाल राम को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि पिछले एक साल से वो अपनी पर्सनल आईडी से रेलवे ई-टिकट बुक करता था और यात्रियों से 100-200 रुपये ज्यादा वसूलकर बेचता था। RPF ने उसके मोबाइल से 3800 रुपये कीमत के ई-टिकट जब्त किए हैं।
कोई वैध परमिशन नहीं
जांच में पता चला कि हिरालाल के पास टिकट बुकिंग का कोई वैध लाइसेंस या IRCTC एजेंसी सर्टिफिकेट नहीं था। वो बिना अनुमति के ये गैरकानूनी धंधा चला रहा था। RPF ने सभी टिकट और उसका मोबाइल जब्त कर लिया और उसे रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत अरेस्ट कर लिया। FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू हो गई है।
RPF कमांडेंट के निर्देश पर कार्रवाई
यह तगड़ा एक्शन RPF कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर हुआ। उन्होंने साफ कर दिया कि टिकट कालाबाजारी करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। पुलिस अब इस नेटवर्क के और कनेक्शन्स की जांच कर रही है ताकि इस तरह के गैरकानूनी काम को पूरी तरह रोका जा सके।