झारखंड

बोकारो पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

बोकारो पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) को गिरफ्तार किया है। सभी साइबर अपराधी देवघर से बोकारो जाकर Cyber Crime को अंजाम दे रहे थे।

Cyber Crime : बोकारो पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) को गिरफ्तार किया है। सभी साइबर अपराधी देवघर से बोकारो जाकर Cyber Crime को अंजाम दे रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस तकनीकी शाखा बोकारो को कुछ Cyber Crime से संबंधित संदिग्ध मोबाइल नंबर की जानकारी मिली थी। जिसके सत्यापन एवं आवश्यक कर्रवाई के लिए बोकारो पुलिस कप्तान के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।

विशेष गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर चिरा चास थाना अंतर्गत सोलागिडीह गांव (Solagidih Village) में स्थित एक मकान में छापामारी की। जहां से कुल 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से Cyber Crime में उपयोग किये जाने वाले मोबाइल को भी जब्त किया गया है।

इन लोगों को किया गया गिरफ्तार

इस घटना में देवघर जिला अंतर्गत पर्वतपुर, पोस्ट मथुरापुर, थाना जसीडीह निवासी 33 वर्षीय मो. राजा अंसारी, देवघर जिला अंतर्गत धाड़ी, पोस्ट ब्रहमशोली थाना चित्रा निवासी 25 वर्षीय रहमान अंसारी, देवघर जिला अंतर्गत थाना सरवा थाना, पोस्ट मनीगढ़ी, ग्राम जियाखड़ा निवासी 21 वर्षीय मो।

जियाउल अंसारी, देवघर जिला के रघुनाथपुर, थाना खागा, पोस्ट आसन निवासी 34 वर्षीय सबीर अंसारी, 30 वर्षीय इसराईल अंसारी तथा 27 वर्षीय समशाद अंसारी शामिल है।

गिरफ्तार युवकों के पास से 12 Android Mobile (सीम सहित), एक एसर कंपनी का लैपटॉप तथा एक State Bank of India का ATM रुपे Debit Card बरामद किया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker