राजधानी इंफाल में बम विस्फोट, दो घायल

NEWS AROMA
#image_title

इंफाल: राजधानी इंफाल के सरकारी चिकित्सालय के सामने सोमवार को हुए बम धमाके में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये।

घटना के अनुसार सोमवार को राजधानी इंफाल के क्षेत्रीय चिकित्सा विज्ञान प्रतिष्ठान (आरआईएमपीएस) के गेट के सामने संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा किए गए बम विस्फोट में 40 वर्षीय व्यक्ति और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों की पहचान पापाउ और उसकी पत्नी हाउपी (34) चिकित्सा के लिए राज्य के कांगपकी जिला से सरकारी अस्पताल में पहुंचे थे। पुलिस सूत्रों ने बताया है घटना सुबह 09.35 बजे घटी। विस्फोट में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया है कि दोनों घायल खतरे से बाहर हैं।

हालांकि, बम विस्फोट के पीछे किस उग्रवादी संगठन का हाथ है, इसका पता नहीं चल सका है। वहीं किसी संगठन ने भी इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। बम विस्फोट के बाद इलाको को सील कर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

इस घटना के चलते इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।

x