हेल्थ

शिशु के लिए अमृत के समान है ब्रेस्ट मिल्क, कई बीमारियों से इस तरह करता है रक्षा…

इस मिल्क में होते हैं कई एंटीबॉडीज और न्यूट्रिएंट्स, जो बच्चे की सेहत के लिए जरूरी

Breast Milk Benefits : ब्रेस्ट मिल्क (Breast Milk) यानी मां का दूध बच्चों के लिए अमृत के समान होता है। इसमें कई एंटीबॉडीज (Antibodies) और न्यूट्रिएंट्स (Nutrients) होते हैं, जो शिशु के पोषण के लिए आवश्यक हैं।

हालांकि, कई महिलाएं इसके बारे में जानती भी नहीं होंगी। लेकिन, इससे शिशु की स्किन मॉइस्चराइज (Skin Moisturize) होती है और खुजली (Itching) व ड्राइनेस (Dryness) से राहत मिलती है। यही नहीं, इससे शिशु के स्किन इशूज जैसे एक्जिमा (Eczema) में भी सुधार होता है।

शिशु के लिए अमृत के समान है ब्रेस्ट मिल्क, कई बीमारियों से इस तरह करता है रक्षा… Breast milk is like nectar for the baby, it protects from many diseases in this way…Breast Milk Benefits

ब्रेस्ट मिल्क बाथ (Breast Milk Bath) के लिए शिशु के नहाने के पानी में थोड़ा सा Breast Milk मिलाया जाता है। डाक्टरों के अनुसार ब्रेस्ट मिल्क (Breast Milk) शिशु के इम्यून सिस्टम (Immune System) के लिए बहुत जरूरी है।

इसके साथ ही इसमें कई Healing Properties भी होती है। Breast Milk बाथ किस तरह से है शिशु के लिए फायदेमंद है: ब्रेस्ट मिल्क में फैटी एसिड्स जैसे Palmitic Acid,ओलिएक एसिड आदि होते हैं।

यह फैटी एसिड्स (Fatty Acids) स्किन पर बैरियर की तरह काम करते हैं और ड्राइनेस को दूर करने में प्रभावी हैं। ऐसे में, Breast Milk बाथ से शिशु को ड्राई और इचि स्किन से राहत मिलती है।

शिशु के लिए अमृत के समान है ब्रेस्ट मिल्क, कई बीमारियों से इस तरह करता है रक्षा… Breast milk is like nectar for the baby, it protects from many diseases in this way…Breast Milk Benefits

ब्रेस्ट मिल्क में मौजूद लिनोलेनिक एसिड (Linolenic Acid) के दो प्रकार होते हैं, जैसे Omega-3 और Omega-6 Fatty Acid। यह सनलाइट (Sunlight) के कारण शिशु के स्किन में होने वाली डैमेज को कम या रिपेयर करने में प्रभावी हैं।

छोटे घावों को हील करे- Breast Milk में मौजूद ओमेगा फैटी एसिड्स छोटे घावों को हील करने और आराम पहुंचाने में फायदेमंद है। Research यह बताती हैं कि Breast Milk का इस्तेमाल डायपर रैश (Diapper Rash) और एक्जिमा के इलाज के लिए एक सुरक्षित टोपिकल रेमेडी के रूप में किया जा सकता है।

शिशु के लिए अमृत के समान है ब्रेस्ट मिल्क, कई बीमारियों से इस तरह करता है रक्षा… Breast milk is like nectar for the baby, it protects from many diseases in this way…Breast Milk Benefits

इन Skin Conditions के उपचार के लिए Topical Ointments के जगह ब्रेस्ट मिल्क का इस्तेमाल एक लो कोस्ट और प्रभावी विकल्प है।

बता दें कि ब्रेस्ट मिल्क से शिशु को नहलाना असल में सामान्य स्किन इशूज से आराम पहुंचाने के लिए बहुत पुरानी थेराप्यूटिक रेमेडी (Therapeutic Remedy) है। कई माताएं अपने शिशु को Breast Milk बाथ देना प्रेफर करती हैं, क्योंकि वे इसके महत्व को समझती हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker