BSF में कई पदों पर शुरू हुई भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

Digital Desk

BSF Recruitment 2024 : सेना में नौकरी करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। दरअसल BSF में SI, ASI और हेड कांस्टेबल (Head Constable) समेत कई पदों पर बंपर भर्ती (Recruitment) की जाएगी।

भर्ती के लिए 17 मार्च 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बताते चलें आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2024 है।

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार BSF की ऑफिशल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन (Online) आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा (Age Limit) निर्धारित की गई है। जिसमें कम से कम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए।

इन पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती के तहत, कुल 82 पदों पर भर्ती की जाएगी।

सब इंस्पेक्टर वर्क्स – 13 वैकेंसी
जूनियर इंजीनियर / सब इंस्पेक्टर इलेक्ट्रिकल – 9 वैकेंसी
हेड कांस्टेबल प्लंबर – 1 वैकेंसी
हेड कांस्टेबल कारपेंटर -1 वैकेंसी
कांस्टेबल जनरेटर ऑपरेटर – 13 वैकेंसी
कांस्टेबल जनरेटर मैकेनिक – 14 वैकेंसी
कांस्टेबल लाइनमैन – 9 वैकेंसी
असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक ASI – 8 वैकेंसी
असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक ASI – 11 वैकेंसी
कांस्टेबल स्टोरमैन – 3 वैकेंसी

जानिए शैक्षणिक योग्यता

सब इंस्पेक्टर वर्क्स- सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering) में तीन साल का डिप्लोमा (Diploma) चाहिए।

जूनियर इंजीनियर / सब इंस्पेक्टर इलेक्ट्रिकल – इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering) में तीन साल का डिप्लोमा चाहिए।

हेड कांस्टेबल प्लंबर – 10वीं पास व ITI एवं तीन साल का अनुभव चाहिए।

हेड कांस्टेबल कारपेंटर – 10वीं पास व ITI एवं तीन साल का अनुभव चाहिए।

कांस्टेबल जनरेटर ऑपरेटर – 10वीं पास व ITI (इलेक्ट्रिशियन , वायरमैन या डीजल / मोटर मैकेनिक ) एवं 3 साल का अनुभव चाहिए।

कांस्टेबल जनरेटर मैकेनिक – 10वीं पास व ITI डीजल / मोटर मैकेनिक एवं तीन साल का अनुभव चाहिए।

कांस्टेबल लाइनमैन – 10वीं पास व ITI इलेक्ट्रिकल वायरमैन या लाइनमैन एवं तीन साल का अनुभव चाहिए।

असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक ASI – सबंधित ट्रेड में डिप्लोमा होना चाहिए।

असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक ASI – सबंधित ट्रेड में डिप्लोमा होना चाहिए।

कांस्टेबल स्टोरमैन – 10वीं पास होना चाहिए।

ऐसे करें आसानी से आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।

वहां होम पेज पर मौजूद भर्ती लिंक (Link) पर क्लिक करें।

वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें।

मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स (Documents) की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें।

आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म (Application form) अपने पास रख लें।

आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://rectt.bsf.gov.in/

x