1 सितंबर से Google, UIDAI समेत कई नियमों में होगा बदलाव, मोबाइल यूजर्स पर होगा सबसे ज्यादा असर

अब बस कुछ ही दिनों में अगस्त का महीना खत्म होने वाला है और सितंबर के नए महीने की शुरुआत होने वाली है। नए महीने की शुरुआत के साथ ही Google, Aadhar Card and messaging-calling के नियमों में भी बदलाव होने जा रहा है।

Digital Desk

There will be Changes in Many Rules including UIDAI : अब बस कुछ ही दिनों में अगस्त का महीना खत्म होने वाला है और सितंबर के नए महीने की शुरुआत होने वाली है। नए महीने की शुरुआत के साथ ही Google, Aadhar Card and messaging-calling के नियमों में भी बदलाव होने जा रहा है।

जिन नियमों में सितंबर महीने से बदलाव होने जा रहा है उनमें Google Play store पॉलिसी, NPCI, UIDAI और TRAI के नियम शामिल हैं। तो चलिए आपको बताते हैं की 1 सितंबर से कौन-कौन से नए बदलाव देखने को मिलेंगे।

​प्ले स्टोर से हजारों ऐप्स की होगी छुट्टी

गूगल की नई प्ले स्टोर पॉलिसी को 1 सितंबर 2024 से लागू किया जा रहा है। इसका सीधा अगर आम यूजर्स पर देखने को मिलेगा। गूगल का कहना है कि वो 1 सितंबर से गूगल अपने प्ले स्टोर से हजारों ऐसे ऐप्स की छुट्टी करने जा रहा है, जो लो क्वॉलिटी ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं। गूगल का मानना है कि ये ऐप्स मैलवेयर सोर्स हो सकते हैं।

ऐसे में गूगल क्वॉलिटी कंट्रोल की ओर से ऐसे सभी ऐप्स को हटाने का निर्देश दिया गया है। इससे दुनियाभर में Android smartphone users प्रभावित हो सकते हैं। गूगल का कहना है कि उसकी तरफ से यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी के मद्देनजर ऐसा फैसाल किया गया है।

मुफ्त में आधार कार्ड होगा अपडेट

​आधार कार्ड जारी करने वाली सरकारी संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI की तरफ से मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट करने की डेडलाइन को बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 कर दिया गया है, जो पहले तक 14 जून 2024 हुआ करती थी।

ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना हो गया है, तो उसे 14 सितंबर से पहले फ्री में अपडेट कर सकते हैं। हालांकि फ्री आधार कार्ड अपडेट My Aadhaar पोर्टल से होगा। अगर आप Aadhaar Center पर जाकर आधार अपडेट करते हैं, तो आपको सर्विस चार्ज के तौर पर 50 रुपये देने होंगे। यूजर्स फ्री आधार अपेडट की सुविधा का लुत्फ केवल ऑनलाइन मोड में उठा सकते हैं।

ऐसे करें अपना आधार कार्ड अपडेट

० ​सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in/ पर विजिट करना होगा।
० ​इसके बाद आपको टॉप में​ Update Aadhaar के ऑप्शन दिखेगा, जिस पर टैप करना होगा।
० फिर आपको अपना 10 डिजिट आधार नंबर और ओटीपी डालकर पोर्टल को लॉगिन करना होगा।
० ​फिर डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करके वेरिफाई करना होगा।
० ड्रॉप डाउन मेन्यू में पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की स्कैन अपलोड करना होगा।
० इसके बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना होगा।​आपको एक रिक्वेस्ट नंबर जनरेट हो जाएगा।
० ​इसके बाद आप आधार Update का स्टेटस चेक कर पाएंगे।

ओटीपी मिलने में होगी देरी

​ट्राई ने 1 सितंबर से फर्जी कॉल और मैसेज पर लगाम लगाने के निर्देश दिये हैं। इसके तहत टेलिकॉम कंपनियों जैसे एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया, JIO और बीएसएनएल को अन-रजिस्टर्ड मैसेज और कॉल को पहचान करके ब्लॉक करना होगा। इसके लिए 30 सितंबर 2024 की डेडलाइन दी गई है।

ऐसे में 1 सितंबर से कुछ मोबाइल यूजर्स को बैंकिंग कॉल, मैसेज और ओटीपी मिलने में देरी हो सकती है। ट्राई ने 1 सितंबर 2024 से यूआरएल, ओटीटी लिंक, एपीके (Android Application Package), या कॉल-बैक नंबर वाले मैसेज को ब्लॉक करने के निर्देश दिये हैं।

ऐसे में अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग या फिर ओटीपी बेस्ड पेमेंट या डिलीवरी करते हैं, तो आपको ओटीपी मिलने में देरी हो सकती है, ऐसे में आपको ऑनलाइन पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग जैसे कामकाज में दिक्कत पैदा हो सकती है।

x