HomeUncategorizedकैप्टन अमरिंदर ने किया नई पार्टी बनाने का ऐलान, कहा- कांग्रेस के...

कैप्टन अमरिंदर ने किया नई पार्टी बनाने का ऐलान, कहा- कांग्रेस के कई नेता सम्पर्क में

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज ऐलान किया कि वह शीघ्र ही अपनी नई पार्टी का गठन करने जा रहे हैं।

पार्टी के नाम काे चुनाव आयोग की स्वीकृति मिलने के बाद घोषित कर दिया जाएगा। फिलहाल कांग्रेस के कई नेता उनके सम्पर्क में हैं।बुधवार को यहां एक प्रेस कान्फ्रेंस में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनकी नई पार्टी पंजाब की सभी 117 विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

सीटों को लेकर भाजपा और एक अन्य पार्टी अकाली दल संयुक्त से गठबंधन की बातचीत होगी और उसके बाद वे एक दूसरे के सामने अपने उम्मीदवार नहीं खड़े करेंगे। उन्होंने कहा कि एक बात साफ़ है कि नवजोत सिंह सिद्धू जिस क्षेत्र से भी चुनाव लड़ेंगे, उनका मुकाबला किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वे अपनी नई पार्टी की घोषणा करेंगे। इस बारे में चुनाव आयोग के पास पार्टी पंजीकरण के लिए आवेदन दिया हुआ है। पार्टी पंजाब चुनाव के लिए शीघ्र ही चुनाव घोषणा पत्र समिति का गठन करेगी। चुनाव आयोग के निर्णय के उपरांत ही पार्टी के नाम की घोषणा की जाएगी।

उन्होंने खुलासा किया कि कांग्रेस के अनेक नेता और विधायक उनके संपर्क में हैं, जिनके नाम सही वक्त आने पर ही सार्वजनिक किए जाएंगे। उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस, अकाली दल और आम आदमी पार्टी को पराजित करने के लिए वे भाजपा और कुछ अन्य समान विचारधारा वाली पार्टियों से गठजोड़ अथवा समझौते की बात करेंगे।

उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा पंजाब और अन्य राज्यों के सीमान्त क्षेत्रों में बीएसएफ के क्षेत्राधिकार को 50 किलोमीटर तक किये जाने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि सीमा पार से खतरे बढ़ रहे हैं और राज्य तथा केंद्र की एजेंसियां इस बारे में लगातार संपर्क में रहती हैं।

पिछले कुछ समय में पंजाब में 1200 राइफल , 1000 पिस्तौल, 100 किलोग्राम आरडीएक्स, टिफ़िन बम और अन्य हथियार बरामद किये जा चुके हैं। ऐसे में इस मुद्दे पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है। कैप्टन ने कहा कि वर्तमान स्थितियों में पंजाब पुलिस को बीएसएफ की जरूरत है।

कैप्टन ने कहा है कि पाकिस्तानी महिला अरूसा आलम को लेकर उठा विवाद राजनीतिक स्वार्थों का है। उन्होंने कहा कि अरूसा गत 16 वर्ष से यहां हैं, तब कोई क्यों नहीं बोला। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति हो रही है।

उन्होंने कहा है कि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिद्धू को समझ कम है। केंद्र सरकार के साथ बैठकों में सांठ गांठ के आरोपों को दरकिनार करते हुए उन्होंने कहा कि अगर राज्य का मुख्यमंत्री राज्य के हितों के लिए प्रधानमंत्री, गृह मंत्री अथवा अन्य मंत्रियों से मिले तो ये सांठ गांठ कैसे हुई?

सवालिया लहजे में कहा कि पंजाब के वित्त मंत्री और खाद्य मंत्री भी केंद्रीय मंत्रियों से मिलते रहे हैं तो क्या इसका यह मतलब है कि उनकी भी सांठ गांठ थी। उन्होंने कहा कि अब पंजाब में धान की खरीद हो रही है और राज्य को 45000 करोड़ रुपये की जरूरत है तो ये राशि केंद्रीय वित्त विभाग से ही मिलेगी।

इसके लिए भी बैठक करना कोई सांठ गांठ नहीं है। उन्होंने दोहराया कि उनकी नई पार्टी भाजपा और ढींढसा की पार्टी से गठजोड़ करेगी ताकि चुनावों में मिलकर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, अकाली दल को पराजित किया जा सके।

उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि भाजपा से गठजोड़ को लेकर अभी उनकी भाजपा हाईकमान से बातचीत नहीं हुई परन्तु वे शीघ्र इस मुद्दे पर बात करने जा रहे है।

कैप्टन ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर अभी उनकी किसान संगठनों से कोई बातचीत नहीं हुई है, क्योंकि किसान संगठन किसी राजनीतिक नेता को अपने बीच में लेना नहीं चाहते।

कहा कि इस बारे में किसानों की केंद्र सरकार के साथ चार बैठकें हो चुकी हैं और उनकी बैठकें बैकडोर से हुई हैं। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि किसान आंदोलन शीघ्र समाप्त हो और किसानों के नुकसान का सिलसिला बंद हो। पंजाब में बरसात से खरीफ की फसल का काफी नुकसान हुआ है, ऐसे में किसानों को खेत-खलिहान से दूर नहीं होना चाहिए था।

उन्होंने कहा है कि कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन चल रहा है। उसे समाप्त करवाने के लिए गृह मंत्रालय और किसानों में बातचीत का सिलसिला जारी है। वे खुद मामले के समाधान के लिए तीन बार गृह मंत्री से मिल चुके हैं और गुरुवार को भी वे एक शिष्टमंडल के साथ गृह मंत्री से मिलने जा रहे हैं।

spot_img

Latest articles

चूटूपालू घाटी में ट्रेलर का कहर, कई गाड़ियां चपेट में, दर्जनभर से ज्यादा घायल

Accident in Chutupalu Valley: जिले में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। चूटूपालू...

रजरप्पा के पास हाथियों की दस्तक, जनियामारा में दहशत का माहौल

Elephants Arrive Near Rajrappa : रामगढ़ जिले के रजरप्पा क्षेत्र में जंगली हाथियों (Wild...

सदर अस्पताल रांची की बड़ी उपलब्धि, तीन क्षेत्रों में मिला सम्मान

Sadar Hospital Ranchi's big Achievement: सदर अस्पताल रांची ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में...

खनिज भूमि पर सेस बढ़ा, विकास और पर्यावरण को मिलेगा सहारा

Cess on Mineral Land Increased: झारखंड सरकार ने खनिज धारित भूमि पर लगने वाले...

खबरें और भी हैं...

चूटूपालू घाटी में ट्रेलर का कहर, कई गाड़ियां चपेट में, दर्जनभर से ज्यादा घायल

Accident in Chutupalu Valley: जिले में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। चूटूपालू...

रजरप्पा के पास हाथियों की दस्तक, जनियामारा में दहशत का माहौल

Elephants Arrive Near Rajrappa : रामगढ़ जिले के रजरप्पा क्षेत्र में जंगली हाथियों (Wild...

सदर अस्पताल रांची की बड़ी उपलब्धि, तीन क्षेत्रों में मिला सम्मान

Sadar Hospital Ranchi's big Achievement: सदर अस्पताल रांची ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में...