Car Manufacturing Company Kia: दुनिया की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Kia ने 1 अप्रैल 2024 से Seltos, Sonet और Carens सहित अपनी सभी कारों की कीमतों में 3% तक इजाफा का ऐलान किया है।
कंपनी के मुताबिक, यह बढ़ोतरी कच्चे माल की कीमतों में तेजी और Supply Chain से जुड़ी दिक्कतों की वजह से की जा रही है।
गौर करने वाली बात यह है कि इस साल कंपनी पहली बार गाड़ियों की कीमतें बढ़ा रही है।
Kia को कीमतें बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा
कीमत बढ़ाने के फैसले पर Kia National Head of India (Sales और Marketing) हरदीप सिंह बरार ने कहा, “Kia में हम हमेशा अपने ग्राहकों को प्रीमियम और तकनीकी रूप से Advanced Product देने की कोशिश करते हैं।
हालांकि, कच्चे माल की कीमतों में लगातार वृद्धि, Adverse Exchange Rate और लागत बढ़ने के कारण हमें आंशिक रूप से कीमतें बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।”
सोनेट की 3.95 लाख से ज्यादा यूनिट बिकी
उन्होंने कहा, “इस बढ़ोतरी का एक बड़ा हिस्सा कंपनी खुद उठा रही है, ताकि ग्राहक अपनी पसंदीदा Kia कारों को जेब पर ज्यादा असर डाले बिना चला सकें।”
गौरतलब है कि Kia India ने अब तक भारत और विदेशों में मिलाकर लगभग 11.6 लाख कारें बेची हैं। इनमें से सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Seltos है, जिसकी 6.13 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं।
इसके बाद Kia की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार सोनेट है, जिसकी 3.95 लाख से ज्यादा यूनिट बिकी हैं और फिर कैरेंस है, जिसकी 1.59 लाख यूनिट बिकी हैं।
इनमें से सेल्टोस और सोनेट SUV हैं जबकि कैरेंस MPV है। अब तक Kia इंडिया ने भारतीय बाजार में कुल पांच व्हीकल- Seltos, Carnival, Sonet, Carens और EV6 लॉन्च किए हैं। इनमें से Carnival को कंपनी बंद भी कर चुकी है। अब इस स्थिति में कंपनी ने अपनी कारों के दाम में वृद्धि का फैसला किया है।