झारखंड

शाहरुख के बेटे आर्यन को ड्रग केस में फंसाने के आरोप में रांची समेत अन्य शहरों की 29 जगहों पर CBI की रेड, कई दस्तावेज…

रांची : सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने Bollywood एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को ड्रग केस में फसाकर 25 करोड़ की वसूली के आरोप में रांची सहित देश के कई शहरों कि 29 जगहों पर शुक्रवार को रेड मारी।

रांची (Ranchi) के अलावा मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, चेन्नई और गुवाहाटी में छापा मारा गया।

शाहरुख के बेटे आर्यन को ड्रग केस में फंसाने के आरोप में रांची समेत अन्य शहरों की 29 जगहों पर CBI की रेड, कई दस्तावेज…- CBI raids at 29 places in Ranchi and other cities on charges of implicating Shahrukh's son Aryan in drug case, many documents…

MCB मुंबई के अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू की

इसके दायरे में मुंबई नारकोटिक ब्यूरो (MCB) के तत्कालीन क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े सहित अन्य अधिकारियों व निजी व्यक्तियों को शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि रेड के दौरान अनियमितताओं से जुड़े कई दस्तावेज जब्त कर लिये गए।

गौरतलब है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुख्यालय ने इस प्रकरण में लगे आरोपों की जांच का आदेश दिया था। इस आदेश के आलोक में CBI ने MCB मुंबई के तत्कालीन अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू की थी।

शाहरुख के बेटे आर्यन को ड्रग केस में फंसाने के आरोप में रांची समेत अन्य शहरों की 29 जगहों पर CBI की रेड, कई दस्तावेज…- CBI raids at 29 places in Ranchi and other cities on charges of implicating Shahrukh's son Aryan in drug case, many documents…

इनके ठिकानों पर हुई रेड

CBI ने तत्कालीन क्षेत्रीय निदेशक के अलावा MCB के तत्कालीन अधीक्षक विश्व विजय सिंह, इंटलिजेंस अफसर आशीष रंजन, गैरसरकारी व्यक्ति केपी गोसावी और सेनविल डिसूजा के ठिकानों पर छापा मारा गया है।

बता दें कि MCB मुंबई ने वर्ष 2021 में चर्चित क्रूज ड्रग केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker