करियर

CBSE बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट किया जारी, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली: CBSE बोर्ड (CBSE Board) ने शुक्रवार को 10वीं का रिजल्ट (10th Result) जारी कर दिया है। 93.12% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन (Better Performance) किया है। 94.25% लड़कियां, तो 92.72% लड़के सफल हुए। यानी लड़कों के मुकाबले लड़कियां 1.98% ज्यादा पास हुईं।

CBSE बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट किया जारी, ऐसे करें चेक- CBSE Board has released the 10th result, check this way

10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से 21 मार्च के बीच हुई

10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से 21 मार्च के बीच हुई थी। 21 लाख 86 हजार 940 छात्रों ने Registration कराया था। परीक्षा में 21 लाख छात्र शामिल हुए थे।

त्रिवेंद्रम रीजन (Trivandrum Region) ने 99.91% पास परसेंटेज के साथ टॉप किया है।

99.18% के साथ बेंगलुरु दूसरी, 99.14% के साथ चेन्नई (Chennai) तीसरी, 97.27% के साथ अजमेर चौथी और पुणे 96.92% के साथ पांचवी पोजिशन पर है। 10वीं में 1.95 लाख स्टूडें​​​​​​​ट्स ने 90% से ऊपर स्कोर किया है।

CBSE बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट किया जारी, ऐसे करें चेक- CBSE Board has released the 10th result, check this way

CBSE 10 Result ऐसे करें चेक

सबसे पहले CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर जाएं। Website के होमपेज पर CBSE कक्षा 10वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

स्क्रीन पर एक Login Window दिखाई देगी। CBSE कक्षा 10वीं का रोल नंबर (10th Roll Number) दर्ज करें। 10 वीं का स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। आगे के जरूरत के लिए रिजल्ट डाउनलोड करके रखें।

CBSE बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट किया जारी, ऐसे करें चेक- CBSE Board has released the 10th result, check this way

SMS के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट

फोन के Message Box पर जाएं। Text Message पर जाकर CBSE 12 वीं टाइप कर बिना स्पेस दिए बिना Roll Number दर्ज करें। इसके बाद 77388299899 पर भेजें। Reply के तौर पर रिजल्ट आ जाएगा।

CBSE बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट किया जारी, ऐसे करें चेक- CBSE Board has released the 10th result, check this way

स्कोर कार्ड चेक करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

रोल नंबर
स्कूल नंबर
जन्म तिथि
ADMIT CARD ID।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker