करियर

CBSE: जल्द जारी होगा CBSE के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक, Direct Link

रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी CBSE के आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

CBSE Board Results 2024: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी बेसब्री से अपने रिजल्ट (Result) का इंतजार कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसी सप्ताह Result जारी होने की संभावना है।

हालांकि इस बात को लेकर बोर्ड की ओर से अब तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है।

रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी CBSE के आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

कैसे चेक करें अपना रिजल्ट

रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र-छात्रएं नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने नतीजे को चेक व डाउनलड कर सकते हैं।

० सबसे पहले उम्मीदवारों को CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

० इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा

० फिर उम्मीदवार को लॉगिन पेज पर अपना क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा, जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि।

० इतना करते ही मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी।

० आखिरी में इसे डाउनलोड करें, ध्यान से पढ़ें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्ड कॉपी भी ले लें।

39 लाख उम्मीदवारों ने कराया था पंजीकरण

बताते चलें CBSE कक्षा 10 की परीक्षाएं 15 फरवरी से लेकर 13 मार्च 2024 तक आयोजित की गईं थीं, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं (Exams) 15 फरवरी से लेकर 2 अप्रैल 2024 तक आयोजित हुईं थीं।

दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं को एक ही पाली में सुबह 10:30 से 1:30 तक आयोजित किया गया था।

CBSE बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 39 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, जिसमें कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों शामिल हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker