झारखंड

भाईचारा और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं बकरीद, रांची DC और SSP ने…

बैठक में आपसी भाईचारे (Brotherhood) के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद (Bakrid) का त्यौहार मनाने की बात कही गयी

रांची: DC राहुल कुमार सिन्हा (DC Rahul Kumar Sinha) की अध्यक्षता में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गयी।

बैठक में आपसी भाईचारे (Brotherhood) के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद (Bakrid) का त्यौहार मनाने की बात कही गयी।

बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने बारी-बारी से बकरीद के दौरान बेहतर व्यवस्था को लेकर पूर्व के अनुभवों को साझा करते हुए अपनी-अपनी बाते रखीं और सुझाव दिये।

सभी के सुझावों का बखूबी ध्यान रखा जायेगा

उपायुक्त ने कहा कि सभी के सुझावों का बखूबी ध्यान रखा जायेगा। साफ-सफाई, वेस्टेज डिस्पोजल, पानी बिजली आदि की व्यवस्था बेहतर से बेहतर करने का प्रयास किया जायेगा।

नगर निगम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बकरीद के दौरान पानी की व्यवस्था को लेकर उपायुक्त ने बैठक के दौरान ही नगर निगम और PHED के संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये।

बकरीद के साथ रथयात्रा का अंतिम दिन भी

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि बकरीद के साथ ही त्यौहारों का सिलसिला प्रारंभ हो जायेगा, आगे मुहर्रम, ईदमिलादुन्नबी, दुर्गापूजा, दीपावली छठ आदि त्यौहार हैं, बकरीद के साथ रथयात्रा का अंतिम दिन भी है।

ऐसे में आनेवाले दिनों में माहौल अनुकूल बना रहे, ये हम सबकी जिम्मेवारी है, शांति समिति के सदस्यों का इसमें अहम रोल है।

उपायुक्त ने जिलावासियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की।

स्थानीय स्तर पर शांति समिति की बैठक करें: SSP

रांची SSP किशोर कौशल ने कहा कि पर्व के दौरान संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की पैनी नजर है।

उन्होंने सभी थाना प्रभारी को स्थानीय स्तर पर BDO, CO और शांति समिति के साथ बैठक करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि त्यौहार के दौरान असामाजिक तत्वों को किसी तरह का मौका न मिले, यह सुनिश्चित करें।

उन्होंने सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की जिम्मेवारी स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिये।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker