… और यकायक पटरी से उतर कर पलट गए मालगाड़ी के कुछ डब्बे,जान-माल की कोई…

0
11
Goods train derailed at Danguvaposi of Chakradharpur rail division
Advertisement

चाईबासा : मंगलवार को दिन में 10:00 बजे चक्रधरपुर रेल डिविजन (Chakradharpur Rail Division) के डांगुवापोसी में मालगाड़ी बेपटरी (Goods Train Derailed) हो गई। इसके कुछ डब्बे पटरी से उतरकर पलट गए है। किसी जान माल की हानि होने की कोई सूचना नहीं है।

जांच कर रहे अधिकारी

घटना की जानकारी मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल (Chakradharpur Railway Division) सक्रिय हो गया है। मंडल के वरीय अधिकारी दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे है हैं।

रेलवे सूत्रों (Railway Sources) का कहना है कि इस दुर्घटना के बावजूद रेल आवागमन में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होगी, क्योंकि दो रेल लाइन क्लियर है जिसपर आवागमन हो रहा है।