अररिया में दिनदहाड़े शिक्षिका के गले से चेन की छिनतई

0
24
Araria Chain snatching
Advertisement

अररिया: Forbisganj (फारबिसगंज) में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है।

रात के अंधेरे में जहां बदमाश बंद दुकानों को अपना लगातार निशाना बना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दिनदहाड़े चैन स्नेचर (Chain Snatcher) बाजार में घूमने वाली महिलाओं को अपना निशाना बनाकर महिलाओं के गले से सोने (Gold) के जेवरात छीनकर फरार हो जा रहे हैं।

डेढ़ लाख की चेन और लॉकेट छीन फरार हुए बदमाश

इसी कड़ी में आज शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक पर सवार दो बदमाशों (Gangsters) ने थाना से महज कुछ दूरी पर ही बगीचा चौक के पास द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय स्कूल जाने वाली गली में शिक्षिका रश्मि कुमारी से उसके गले से चेन (Chain) और लॉकेट (Locket) छीनकर फरार हो गया।

शिक्षिका रश्मि कुमारी द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय की ही शिक्षिका (Teacher) है,जो पावर हाउस के समीप रहती है। बदमाशों द्वारा छीने गये चेन और लॉकेट की कीमत डेढ़ लाख रुपैये बताई जाती है।

घटना की सूचना मिलने के साथ ही फारबिसगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु,PSI दीपक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर मामले की जांच में जुट गई है।पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया।

दशहरा के समय महिला के गले से सोने के चैन छिनने की दो घटना

उल्लेखनीय हो कि इससे पहले भी दशहरा (Dusshera) के समय महिला के गले से सोने के चैन छिनने की दो घटना कारित हो चुकी है,जिसका सुराग लगा पाने में अब तक पुलिस को कामयाबी नहीं मिल पाई है।

पूरे घटना क्रम में सबसे रोचक और आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि घटनास्थल के पास ही द्विजदेनी मैदान में बने छात्रावास (Hostel) में पुलिस जवान रहते हैं,बावजूद इसके बदमाशों के बढ़े हुए मनोबल ने पुलिस को फिर से चुनौती दे डाली है।