Advertisement
Indian Railway Alert!: रेल प्रशासन ने परिचालनिक कारणों से टाटानगर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है। सोमवार को रेलवे ने नई समय-सारिणी जारी की, जिसमें कई ट्रेनों के रूट और ठहराव में परिवर्तन की जानकारी दी गई।
इन ट्रेनों में हुआ बदलाव
- 22503 (कन्याकुमारी–डिब्रूगढ़) एक्सप्रेस: 26 जुलाई 2025 को यह ट्रेन अल्लेप्पी के रास्ते चलेगी। चंगनासेरी और कोट्टायम स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा।
- 12666 (कन्याकुमारी–हावड़ा) एक्सप्रेस: 12 और 19 जुलाई 2025 को अल्लेप्पी के रास्ते चलेगी। चंगनासेरी और कोट्टायम में ठहराव नहीं होगा, लेकिन अल्लेप्पी और एर्नाकुलम में अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।
- 18190 (एर्नाकुलम–टाटानगर) एक्सप्रेस: 8, 9, 15, 17, 19, 21, 24, 26 और 31 जुलाई 2025 को वेल्लोर कैंट, मेलमरुवत्तूर, मन्नारगुडी, कराइकुडी और त्रिची के रास्ते चलेगी। मदुरै, करूर और डिंडीगुल में ठहराव नहीं होगा, लेकिन अप्पक्कुडु, मन्नारगुडी, सवगंगा, कराइकुडी और पेराम्बलूर में अतिरिक्त ठहराव की व्यवस्था की गई है।
- 13352 (अल्लेप्पी–धनबाद) एक्सप्रेस: यह ट्रेन पेरुंडुरई, कोयंबटूर और इरुगुरु के रास्ते चलेगी। कोयंबटूर में ठहराव नहीं होगा, लेकिन पेरुंडुरई में कोयंबटूर के समय के अनुसार ठहराव दिया जाएगा।