Changes in IAS transfers in Jharkhand : झारखंड सरकार ने 31 दिसंबर 2025 को किए गए IAS अधिकारियों के तबादले में आंशिक बदलाव किया है।
इस संबंध में कार्मिक विभाग ने सोमवार को संशोधित आदेश जारी किया।
नए आदेश के अनुसार कुछ अधिकारियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया गया है, जबकि बाकी व्यवस्थाएं पहले की तरह ही रहेंगी। सरकार के इस फैसले का उद्देश्य प्रशासनिक कामकाज को और बेहतर बनाना बताया जा रहा है।
अमित कुमार को वित्त विभाग का अतिरिक्त प्रभार
संशोधित आदेश के तहत वाणिज्यकर विभाग में सचिव के पद पर पदस्थापित अमित कुमार को अब वित्त विभाग (संसाधन) के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
इससे पहले वे केवल वाणिज्यकर विभाग (Department of Commerce) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब वित्त से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों में भी उनकी भूमिका रहेगी।
छवि रंजन की पदस्थापना में बदलाव
वहीं, IAS अधिकारी छवि रंजन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अभियान निदेशक के रूप में की गई नियुक्ति को रद्द कर दिया गया है। अब उन्हें स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
हालांकि, वे पहले की तरह कार्यपालक निदेशक, राज्य आरोग्य सोसायटी और परियोजना निदेशक, झारखंड एड्स कंट्रोल सोसायटी, रांची के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे।
NHM में शशि प्रकाश झा बने रहेंगे
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि शशि प्रकाश झा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के अभियान निदेशक के पद पर पहले की तरह ही कार्य करते रहेंगे। उनके दायित्वों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
इस आंशिक संशोधन के जरिए राज्य सरकार ने यह संकेत दिया है कि जरूरत के अनुसार अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव कर प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा।




