मुख्य सचिव और DGP दुर्गा पूजा को लेकर करेंगे बैठक

0
12
Chief Secretary and DGP
Advertisement

Meeting Regarding Durga Puja: दुर्गा पूजा को लेकर मुख्य सचिव और DGP (Chief Secretary and DGP) विधि व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। यह समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुक्रवार को की जाएगी।

बैठक में ADG अभियान, प्रमंडलीय आयुक्त और DIG के अलावा सभी जिले के एसपी और DC शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि तीन अक्टूबर से राज्यभर में दुर्गा पूजा महोत्सव (Durga Puja Festival) का आयोजन होना है। इस दौरान विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो, इसे लेकर यह समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही है।