जॉब्स

लखनऊ बाल विकास सेवा में बने मुख्य सेविका, बस इतनी होनी चाहिए योग्यता

लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UPSSSC, लखनऊ ने अनेक पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया है। इस अधिसूचना के जरिए मुख्य सेविका के 2693 पदों पर भर्ती की जाएगी। बाल विकास सेवा और पुष्टाहार उ.प्र. लखनऊ के अधीन मुख्य सेविका के 2693 पदों पर सिलेक्शन किया जाएगा।

यह पद केवल महिलाओं के लिए है। आवेदन पत्र ऑनलाइन https://upsssc.gov.in पर ही स्वीकार किए जाएंगे। यूपीएसएसएससी की इस भर्ती में आवेदन के लिए योग्य महिला अभ्यर्थी मुख्य सेविका भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए अगले महीने आवेदन कर सकेंगी।

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या : 2693
पद का नाम: मुख्य सेविका

कुल पदों में 1079 अनारक्षित वर्ग, 565 अनुसूचित जाति, 53 अनुसूचित जनजाति, 727 ओबीसी, 269 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए हैं।

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन की शुरुआती तारीख : 03 अगस्त 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 24 अगस्त 2022

योग्यता

आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समाज शास्त्र / समाज कार्य / गृह विज्ञान / पोषण / बाल विकास के साथ आर्ट्स में ग्रेजुएशन होना चाहिए।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए।

सैलरी

इस भर्ती के लिए सैलरी 5200 – 20500/- रुपये तय की गई है।

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, योग्यता / रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को 25/- रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

योग्यता प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पैन कार्ड
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र
रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker