विदेश

रूसी तकनीक का इस्तेमाल कर चीन बना रहा खतरनाक परमाणु पनडुब्बी

Nuclear weapons Submarine : चीन बेहद खतरनाक परमाणु हथियारों वाली पनडुब्बी (Nuclear weapons Submarine ) बनाने के करीब पहुंच गया है। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि चीन 096 टाइप की Ballistic Missile Submarine का निर्माण कर रहा है।

अनुमान है कि इस दशक के अंत तक चीन सबमरीन (China Submarine) को मोर्चे पर ले आएगा। इन परमाणु पनडुब्बियों में रूसी तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है।

जिससे ये समुद्र में संचालन के दौरान बेहद कम आवाज करेंगी। इस कारण चीन की इस सबमरीन को ट्रैक कर पाना अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के लिए बेहद मुश्किल होगा।

रूसी तकनीक का इस्तेमाल कर चीन बना रहा खतरनाक परमाणु पनडुब्बी - China is building a dangerous nuclear submarine using Russian technology

पश्चिमी देशों के पास भी हैं साइलेंट परमाणु पनडुब्बियां

चीनी मेरीटाइम स्टडीज इंस्टीट्यूट (Chinese Maritime Studies Institute) ने अगस्त में एक लेख में नई परमाणु पनडुब्बी की जानकारी दी थी। फिलहाल चीन की परमाणु पनडुब्बियां हमला करने की पूरी ताकत के साथ साउथ चाइना सी और हिंद प्रशांत सागर में गश्त करती रहती हैं।

अमेरिका और भारत-जापान सहित उसके अन्य सहयोगी देश चीनी परमाणु पनडुब्बियों पर नजर रखते हैं। हालांकि 096 पनडुब्बी के आने के बाद इन देशों की चुनौती कई गुना बढ़ जाएगी।

रूसी तकनीक का इस्तेमाल कर चीन बना रहा खतरनाक परमाणु पनडुब्बी - China is building a dangerous nuclear submarine using Russian technology

हालांकि, भारत सहित पश्चिमी देशों के पास भी साइलेंट परमाणु पनडुब्बियां (Silent Nuclear Submarines) हैं। इसमें से एक इंडियन नेवी की वागीर है। जहां चीन ने एक साल में 60, पाकिस्तान ने 5 परमाणु हथियार जोड़े हैं। जबकि भारत ने 4 ही विकसित किए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker