CISCE Board releases ICSE-ISC datesheet 2026: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) ने गुरुवार को ICSE (10वीं) और ISC (12वीं) 2026 की परीक्षा डेटशीट जारी कर दी।
12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी 2026 से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेंगी, जबकि 10वीं की 17 फरवरी से 30 मार्च तक होंगी।
देशभर के करीब 2.6 लाख छात्र 10वीं और 1.5 लाख छात्र 12वीं में बैठेंगे। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org से डेटशीट डाउनलोड कर तैयारी शुरू कर सकते हैं।
पिछले साल से पहले शेड्यूल
इस बार परीक्षाएं 2025 की तुलना में थोड़ी जल्दी शुरू होंगी। 12वीं के लिए साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स सभी स्ट्रीम्स के 50+ सब्जेक्ट्स कवर होंगे, जबकि 10वीं में 75+ सब्जेक्ट्स।
हर पेपर से पहले 15 मिनट का रीडिंग टाइम मिलेगा। स्टूडेंट्स को सेंटर पर 30 मिनट पहले पहुंचना जरूरी। रिजल्ट अप्रैल-मई 2026 में आएंगे।
ऐसे कैसे डाउनलोड
वेबसाइट cisce.org पर जाएं।
‘Examination’ या ‘Notifications’ सेक्शन में क्लिक करें।
ICSE/ISC 2026 टाइमटेबल लिंक चुनें और PDF डाउनलोड कर लें।


