देवघर सदर अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट का सिविल सर्जन ने किया निरीक्षण

0
12
Civil surgeon inspected
Advertisement

देवघर: Corona के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशव्यापी मॉकड्रिल (Nationwide Mockdrill) के तहत सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी (Civil Surgeon Dr. Yugal Kishore Chowdhary) ने सदर अस्पताल का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।

उन्होंने सदर अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट सहित Covid Ward  आदि को देखा एवं प्रभारी उपाधीक्षक डॉ दिवाकर पासवान को निर्देश भी दिया।

सिविल सर्जन ने मास्क का प्रयोग करने की अपील की

सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने बताया कि जिले भर के सभी 893 चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों (Physicians And Medical Personnel) का अवकाश रद्द कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि Covid को देखते हुए तीन माह के लिए कार्यरत कर्मियों को पुनः रखे जाने की योजना है। सिविल सर्जन ने लोगों से मास्क लगाने एवं सैनिटाइजर (Sanitizer) का प्रयोग करने की अपील की है।