CM Champai Soren: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) तीन मार्च को गढ़वा में 93 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पांच बड़ी योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें नया समाहरणालय भवन, Birsa Munda Helipad, पार्क, बस स्टैंड, टाउन हॉल एवं फुटबॉल स्टेडियम शामिल हैं।
उद्घाटन समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। गढ़वा के कल्याणपुर में नया समाहरणालय भवन का निर्माण 60 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। अत्याधुनिक सुविधायुक्त चार मंजिला इस समाहरणालय भवन में सेंट्रल विंग के अलावा लेफ्ट विंग, राइट विंग एवं अपर का निर्माण किया गया है।
अंतरराज्यीय बस स्टैंड के निर्माण में चार करोड़ रुपये की लागत
गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित Sonpurwa में नवनिर्मित अंतरराज्यीय बस स्टैंड का निर्माण चार करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। यह बस स्टैंड अत्याधुनिक, सर्वसुविधा संपन्न है। इसमें यात्रियों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।
बस स्टैंड में एक प्रवेश एवं एक निकास द्वार है। इसमें मुख्य भवन सहित सात टिकट काउंटर, एक इंक्वारी कार्यालय का निर्माण किया गया है। इस परिसर में 48 दुकान का भी निर्माण किया गया है।
सात करोड़ की लागत से बना है फुटबॉल स्टेडियम
जिला मुख्यालय स्थित सदर हॉस्पिटल के सामने कन्या मध्य विद्यालय के मैदान में सात करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सर्व सुविधा संपन्न Football Stadium का निर्माण किया गया है।
इस फुटबॉल स्टेडियम में दो गैलरी भवन, एक पवेलियन भवन दो तल्ला का निर्माण किया गया है। गैलरी एक तथा गैलरी दो में आठ कमरा (प्लेयर्स रूम), दो महिला प्रसाधन, दो पुरुष प्रसाधन तथा दो बाथरूम का निर्माण किया गया है। पवेलियन भवन में जिम, कार्यालय, डाइनिंग हॉल, दो प्लेयर्स लॉकर रूम, एक मल्टीपर्पज हॉल के साथ-साथ पवेलियन स्पेस बनाया गया है।
अत्याधुनिक है बहुउद्देशीय सांस्कृतिक भवन
गढ़वा जिला मुख्यालय में चिनियां मोड़ के समीप स्थित गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में नीलांबर पीतांबर बहुउद्देशीय सांस्कृतिक भवन (Town Hall) का निर्माण सात करोड़ रुपए की लागत से किया गया है।
यह टाउन हॉल पूरी तरह से अत्याधुनिक एवं सर्व सुविधा संपन्न है। टाउन हॉल की लंबाई 24.95 मीटर तथा चौड़ाई 22 मीटर है। यह पूरी तरह से वातानुकूलित हॉल है।
ग्राउंड फ्लोर में कैफेटेरिया, प्रबंधक कक्ष, कार्यालय कक्ष, किचन रूम, प्री फंक्शन एरिया, Multipurpose Hall, मेल ग्रीन रूम, फीमेल ग्रीन रूम के साथ-साथ महिला, पुरुष एवं दिव्यांग जनों के लिए अलग-अलग प्रसाधन उपलब्ध है। फर्स्ट फ्लोर में कॉन्फ्रेंस हॉल, Library, जिम्नेशियम रूम, चेंजिंग रूम के साथ-साथ महिला, पुरुष एवं दिव्यांगों के लिए अलग-अलग प्रधान का निर्माण किया गया है।
छह एकड़ में है बिरसा मुंडा हेलिपैड पार्क
जिला मुख्यालय के कल्याणपुर में नवनिर्मित समाहरणालय भवन के ठीक सामने बिरसा मुंडा हेलिपैड पार्क का निर्माण किया गया है। लगभग छह एकड़ एरिया में 15 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस पार्क में Helipad के साथ धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की सात फीट ऊंची आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई है।
इस पार्क में बेहतरीन फूल, पौधे, घास, टहलने, बैठने, बच्चों को खेलने, छोटा-मोटा कार्यक्रम करने, शौचालय आदि की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध हैं।