हेल्थ

नारियल पानी के साथ मलाई खाने वाले जान लीजिए मलाई से जुड़ी यह अहम बातें…

गर्मियों के मौसम में नारियल पानी (Coconut Water) एक ऐसा नेचुरल ड्रिंक (Natural Drink) है जिसका सेवन हर कोई बहुत ही चाव से करता होगा।

Coconut Water Malai : गर्मियों के मौसम में नारियल पानी (Coconut Water) एक ऐसा नेचुरल ड्रिंक (Natural Drink) है जिसका सेवन हर कोई बहुत ही चाव से करता होगा। नारियल पानी हमारी सेहत के लिए भी बेहद ही फायदेमंद होता है।

शरीर को हाइड्रेटेड (Hydrated) रखने के साथ इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व हमारे शरीर को बढ़ावा देने के काम आता है। इम्यूनिटी बूस्ट (Immunity Boost) करने के लिए ज्यादातर लोग रोजाना नारियल पानी पीते हैं।

नारियल पानी के साथ मलाई खाने वाले जान लीजिए मलाई से जुड़ी यह अहम बातें... Coconut Water Malai Those who eat cream with coconut water, know these things related to cream... Health

अधिकतर लोग नारियल पानी पीने के बाद इसकी मलाई (Malai) भी खाना पसंद करते हैं। तो चलिए आज आपको इस Article में नारियल पानी के मलाई से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें बताते हैं।

पाचन संबंधी समस्याओं में सहायक

नारियल पानी के साथ मलाई खाने वाले जान लीजिए मलाई से जुड़ी यह अहम बातें... Coconut Water Malai Those who eat cream with coconut water, know these things related to cream... Health

नारियल की मलाई में ज्यादा मात्रा में फाइबर (Fibre) होता है जो हमारे डाइजेशन (Digestion) में भी मदद करता है और आंत को हेल्दी रखता है।

पाचन संबंधी समस्याओं और इरिटेबल बाउल सिंड्रोम (Irritable Bowel Syndrome) में ये मलाई बहुत फायदेमंद हो सकती है।

वजन बढ़ाने में सहायक

नारियल पानी के साथ मलाई खाने वाले जान लीजिए मलाई से जुड़ी यह अहम बातें... Coconut Water Malai Those who eat cream with coconut water, know these things related to cream... Health

नारियल की मलाई में कैलोरी (Calorie) ज्यादा होती है, इसलिए यह वजन बढ़ाने (Weight Gain) में भी मदद कर सकता है। ऐसे में अगर इसे ज्यादा खाते हैं और इसके अलावा ज्यादा Calories वाली चीजें खाते हैं तो वजन बढ़ सकता है।

इन लोगों को नारियल पानी या मलाई से रहना चाहिए दूर

जिन लोगों को नारियल तेल, नारियल पाम पराग, नारियल से बनी चीजों से या एरेकेसी पौधों से एलर्जी (Aller) है तो इसे अवॉइड करें।

नारियल खाने से कोलेस्ट्रॉल (cholesterol) लेवल बढ़ सकता है। अगर आपको पहले से कोई समस्या है तो एक्सपर्ट की सलाह पर ही इसे खाएं।

एक दिन में कितनी नारियल की मलाई खाएं

नारियल पानी के साथ मलाई खाने वाले जान लीजिए मलाई से जुड़ी यह अहम बातें... Coconut Water Malai Those who eat cream with coconut water, know these things related to cream... Health

नारियल का इस्तेमाल करना बिल्कुल ठीक है, और यह सब इस पर निर्भर करता है कि इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता हैं। Reports की मानें तो एक व्यक्ति रोजाना लगभग 40 gm नारियल खा सकता है।

क्या खाली पेट नारियल की मलाई खाना फायदेमंद?

हां, आप खाली पेट नारियल की मलाई खा सकते हैं। क्योंकि नारियल हेल्दी फैट का एक बड़ा स्रोत है जो ब्लड शुगर (Blood Sugar) के लेवल को स्थिर करने और पूरे दिन एनर्जी (Energy) देने में मदद कर सकता है।

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल एक सामान्य जानकारी प्रदान करती है। स्वास्थ्य (Health) संबंधी समस्याओं से जुड़ा कोई भी कदम उठाने से पूर्व अपने विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker