Accident : पेटरवार-बोकारो पथ पर पेटरवार (Peterwar) नया बस पड़ाव के समीप बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे दो बाराती गाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
इस टक्कर में एक कार पलट गई। कार पर सवार दो लोगों को हल्की चोटें आई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोनों वाहनों पर सवार लोग रामगढ़ से एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस बोकारो लौट रहे थे।दोनों वाहनों पर करीब आधा दर्जन लोग सवार थे।
एक कार संख्या (jH 09 BD 9037) को पेटरवार नया बस पड़ाव (Peterwar New Bus Stand) के पास पीछे से आ रही एक अन्य कार संख्या ( JH 09 BD 5200) ने आगे जा रही कार को टक्कर मारते हुए सड़क पर पलट गई।
जिसके बाद ग्रामीणों ने पलटी Wagonr कार को उठा दिया। इस घटना में इसके चालक को मामूली चोट आई है। जब कार के नंबर से जांच की गई तो कार किसी तनु शर्मा पिता प्रीतम कुमार शर्मा सेक्टर सी 2 बोकारो के नाम पर Registered था। इस दुर्घटना में दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गई है।