झारखंड

ओरमांझी के चकला मोड़ के समीप चलती बस से गिरा मजदूर, मौत

बुधवार को दिन के करीब 11 बजे ओरमांझी (Ormanjhi ) के चकला मोड़ के समीप मां लक्ष्मी नामक चलती बस से एक मजदूर अचानक गिर गया।

Chakla Turn of Ormanjhi :बुधवार को दिन के करीब 11 बजे ओरमांझी (Ormanjhi ) के चकला मोड़ के समीप मां लक्ष्मी नामक चलती बस से एक मजदूर अचानक गिर गया।

उसी दौरान पीछे से आ रही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान गुमला (Gumla) जिले के कामडारा निवासी सुलेमान कंडुलना के रूप में हुई है।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार वह अपने दो साथियों एतवा मुंडा और सुखू टोप्पो के साथ रौता में सेटरिंग का काम करता था। तीनों साथी रामगढ़ से रांची आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में सुलेमान बस से नीचे गिर गया।

बस से गिरने के बाद चालक घटना से थोड़ी दूर पर बस रोककर उसके साथ यात्रा कर रहे दोनों साथियों को उतार दिया। वहीं सुलेमान के साथी एतवा मुंडा ने बताया कि हम लोग बस से आ रहे थे और इसी दौरान बस में ही सो गए थे। सुलेमान कैसे गिरा इसकी जानकारी नहीं है।

वहीं घटना के बाद चालक ने बस से उतार दिया और बस लेकर चला गया। साथी की मौत के बाद दोनों काफी उदास थे।

सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया है। वहीं घटना की जानकारी परिजनों को दे दी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बस को जप्त कर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker