कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने BJP पर बोला ‘हमला’, कहा – ‘मोदी जी चुप्पी तोड़िए’

दोनों मामले शेयर बाजार घोटाले (Share Market Scam) से जुड़े थे। लेकिन यह घोटाला केवल शेयर बाजार तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह PM मोदी और सरकार की नीतियों (Policies) और इरादों से भी जुड़ा है

News Desk

नई दिल्ली: Congress ने एक बार फिर से गौतम अदाणी मामले को लेकर केंद्र सरकार (Central Government) पर हमला बोला है। कांग्रेस MP जयराम रमेश (JaiRam Ramesh)  ने कहा कि, ‘BJP के लोग डर रहे हैं कि कहीं JPC का गठन होने से उनकी पोल न खुल जाए।’

आगे जयराम रमेश ने कहा कि, ‘सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने जो विशेषज्ञों की समिति बनाई है, वह अदाणी केंद्रित है। और वह सिर्फ गौतम अदाणी (Gautam Adani) से सवाल पूछेगी।

लेकिन हम Adani से नहीं, PM मोदी और सरकार से सवाल करना चाह रहे हैं। हमारे सवाल सिर्फ JPC में ही उठाए जा सकते हैं, सुप्रीम कोर्ट की समिति में नहीं।

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने BJP पर बोला 'हमला', कहा - 'मोदी जी चुप्पी तोड़िए'- Congress MP Jairam Ramesh said 'attack' on BJP, said - 'Modi ji break the silence'

‘मोदी जी चुप्पी तोड़िए’

जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने पहले के कुछ उदाहरण भी दिए। उन्होंने कहा, 1992 में JPC का गठन हुआ था जब कांग्रेस (Congress) सरकार सत्ता में थी। 2001 में वाजपेयी सरकार (Vajpayee Government) के दौरान भी इसका गठन हुआ था।

दोनों मामले शेयर बाजार घोटाले (Share Market Scam) से जुड़े थे। लेकिन यह घोटाला केवल शेयर बाजार तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह PM मोदी और सरकार की नीतियों (Policies) और इरादों से भी जुड़ा है। हम यह नहीं कह रहे हैं कि ‘Adani जी चुप्पी तोड़िए’। हम कह रहे हैं ‘मोदी जी चुप्पी तोड़िए।’

x