झारखंड

कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से किया रिजाइन, कहा…

रविवार को कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा (Radhika Kheda) ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस इकाई पर अपमान का आरोप लगाते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता (Primary Membership) से इस्तीफा देने घोषणा कर दी।

Radhika Kheda Resign: रविवार को कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा (Radhika Kheda) ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस इकाई पर अपमान का आरोप लगाते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता (Primary Membership) से इस्तीफा देने घोषणा कर दी।

उन्होंने ट्वीट किया कि आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूं। अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं।

उन्होंने लिखा, हां मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूं, और वही अब मैं कर रहीं हूं। अपने व देशवासियों के न्याय के लिए मैं निरंतर लड़ती रहूंगी।

राधिका खेड़ा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि आदिकाल से ये स्थापित सत्य है कि धर्म का साथ देने वालों का विरोध होता रहा है। हिरण्यकशिपु से लेकर रावण और कंस इसका उदाहरण है।

वर्तमान में प्रभु श्री राम का नाम लेने वालों का कुछ लोग इसी तरह से विरोध कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, मैंने जिस पार्टी को अपने 22 साल से ज्यादा दिए, जहां NSUI से लेकर AICC के मीडिया विभाग में पूरी ईमानदारी से काम किया, आज वहां ऐसे तीव्र विरोध का सामना मुझे करना पड़ा है, क्योंकि मैं अयोध्या में रामलला के दर्शन करने से खुद को रोक नहीं पाई।

उन्होंने कहा कि मेरे इस पुनीत कार्य का विरोध इस स्तर तक पहुंच गया कि मेरे साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुए घटनाक्रम में मुझे न्याय देने से इनकार कर दिया गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker