New Delhi : कांग्रेस पार्टी 14 दिसंबर को दिल्ली में वोट चोरी के खिलाफ एक बड़ी रैली करने जा रही है. इस रैली को लेकर पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. कांग्रेस का कहना है कि लोकतंत्र को मजबूत रखने के लिए निष्पक्ष चुनाव जरूरी हैं और वोट चोरी जैसे मुद्दों पर जनता को जागरूक करना समय की मांग है. इसी उद्देश्य से दिल्ली में यह रैली आयोजित की जा रही है, जिसमें देशभर से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के शामिल होने की उम्मीद है.
देशभर में सिग्नेचर कैंपेन, अब तक मिले करोड़ों समर्थन
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने रैली को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी ने पूरे देश में वोट चोरी के खिलाफ एक बड़ा सिग्नेचर अभियान शुरू किया है. इस अभियान के जरिए लोगों से समर्थन जुटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब तक इस अभियान में 5 करोड़ 50 लाख से ज्यादा लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं, जो इस मुद्दे को लेकर जनता की गंभीरता को दिखाता है.
केसी वेणुगोपाल ने आगे कहा कि 5 करोड़ से अधिक नागरिकों ने उस मेमोरेंडम पर साइन किए हैं, जिसे राष्ट्रपति को भेजा जाना है. इस मेमोरेंडम के जरिए कांग्रेस वोट चोरी के मुद्दे को औपचारिक रूप से सामने रखना चाहती है.
उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस विषय को लगातार उठा रहे हैं. राहुल गांधी अब तक वोट चोरी के मुद्दे पर तीन बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुके हैं और इसे लोकतंत्र से जुड़ा एक अहम सवाल बताया है.
कांग्रेस का कहना है कि 14 दिसंबर की रैली के माध्यम से पार्टी इस मुद्दे पर देशभर का ध्यान आकर्षित करेगी और लोगों की आवाज को मजबूत तरीके से सामने रखेगी.




