भारत

ED कार्यालय के बाहर हिरासत में लिए गए कांग्रेस कार्यकर्ता

हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को बस से कापसहेड़ा बोर्ड ले जाया गया

नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार को दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए।

इस दौरान जांच एजेंसी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे कई पार्टी कार्यकतार्ओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

कांग्रेस कार्यकर्ता (Congress worker) अपने नेता के साथ एकजुटता दिखाने के लिए ED कार्यालय के बाहर जमा हुए थे। हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को बस से कापसहेड़ा बोर्ड ले जाया गया।

उनसे करीब 10 घंटे तक ग्रिल किया गया

तीन सदस्यीय टीम द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ शुरू करने से पहले ही दिल्ली पुलिस ने जांच एजेंसी के मुख्यालय और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी थी।

किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इलाके में पैरामिल्रिटी फोर्सेज (Paramilitary Forces) को तैनात किया गया है। पुलिस उस दिशा में जाने वाले हर वाहन की भी जांच कर रही है।

राहुल गांधी मंगलवार सुबह 11.07 बजे ED कार्यालय पहुंचे और बिना मीडिया (MEDIA) से बात किए सीधे अंदर चले गए।सोमवार को उनसे करीब 10 घंटे तक ग्रिल किया गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker