HomeUncategorizedकोरोना मरीजों के लिए घर-घर फ्री आक्सीजन पहुंचाएगी OLA, यहां से अगले...

कोरोना मरीजों के लिए घर-घर फ्री आक्सीजन पहुंचाएगी OLA, यहां से अगले हफ्ते होगी शुरूआत

spot_img

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच ऐप बेस्ड टैक्सी प्रोवाइडर कंपनी ओला लोगों की मदद के लिए आगे आई है।

देश में ऑक्सीजन की कमी की वजह से अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। ओला अपने यूजर्स को ऐप के जरिए फ्री ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवा रही है।

ओला ऐप यूजर्स जल्दी ही कुछ सामान्य जानकारी उपलब्ध करवा कर फ्री में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए अनुरोध कर सकेंगे।

यूजर्स द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी की पुष्टि होते ही ओला आपके घर पर फ्री में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवा देगा।

मु्श्किल की इस घड़ी में जरूरतमदों को मुफ्त में ओला मोबाइल ऐप के जरिए ऑक्सीजन कंटंट्रेटर उपलब्ध करवाने के लिए ओला फाउन्डेशन ने गिव इंडिया के साथ साझेदारी की है।

ओला कंसन्ट्रेटर उपलब्ध करवाने और उसे आपके घर तक पहुंचाने पर आने वाला खर्च भी नहीं लेगा। यह एकदम मुफ्त सर्विस है।

जब एक बार यूजर्स को इसकी जरूरत पूरी हो जाएगी और वह बेहतर महसूस करेगा तो फिर इसे वापस ले लिया जाएगा। इस सेवा की शुरुआत अगले हफ्ते बेंगलुरु में होगी। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से इसे पूरे देश में शुरू किया जाएगा।

ओला के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ने ट्वीट किया -मुश्किल की इस घड़ी में हमें एक साथ होकर अपने देश की मदद करनी चाहिए।

आज हम जरूरतमदों को फ्री में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर आसानी से उपलब्ध करवाने के लिए गिव इंडिया के साथ पार्टनरशिप में ओ2फारइंडिया पहल शुरू कर रहे हैं।

इस पहल से कोरोना पीड़ित लोगों का दर्द और चिंता में कमी आएगी।  बेंगलुरु में ओला शुरुआत में 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स का सेट पेश कर रही है।

आने वाले समय में ओला और गिव इंडिया देश में 10 हजार यूनिट तक कंसट्रेटर्स उपलब्ध कराएगी।

इसके अलावा ओला अपने सभी कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए कोविड-19 वैक्सीन कॉस्ट भी खुद दे रहा है। ऊबर और रैपिडो जैसी बाइक-टैक्सी राइड प्रोवाइडर कंपनियां भी महामारी में मदद के लिए आगे आई हैं।

ऊबर और रैपिडो वैक्सीनेशन सेंटर से लोगों को मुफ्त राइड की पेशकश कर रहे हैं।

इसमें फायदा लेने के लिए ऊबर यूजर्स को ऊबर ऐप के वॉलेट सेक्शन में जाकर प्रोमो कोड 10एम21वी जोड़ना होगाहैं। जब यूजर्स कोड दर्ज लेंगे तो उसके बाद राइड में प्रोमो शामिल हो जाएगा।

ऊबर ने प्रत्येक फ्री सवारी का अधिकतम शुल्क 150 रुपए तय किया है।

वहीं एक यूजर अधिकतम 2 फ्री राइड का लाभ उठा सकता है, जिसमें एक राइड आने के लिए होगी और दूसरी जाने के लिए होगी। ऐप पर दिखने वाला अंतिम अमाउंट डिस्काउंट के साथ नजर आएगा।

जो रैपिडो यूजर्स 45 साल से ज्यादा उम्र के हैं, तो वे फ्री में वैक्सीन लगवा सकते हैं और वापस आ सकते हैं। इस दौरान उन्हें हॉस्पिटल से वैक्सीन लगवानी होगी और यह सिर्फ मुफ्त में हो जाएगी।

यह ऑफर दिल्ली एनसीआर के हॉस्पिटल पर लागू है। पहले यूजर को हॉस्पिटल सेंटर का चयन करना है और उसके बाद यह ऑफर ऑटो राइड के तौर पर लागू होगा।

spot_img

Latest articles

साहिबगंज में करमा विसर्जन के दौरान 8 वर्षीय बच्चे की नहर में डूबने से मौत

Jharkhand News: मंगलवार को करमा विसर्जन के दौरान एक दुखद हादसा हो गया। 8...

प्रेम प्रसंग में बाधा बने मां-बाप तो, सनकी आशिक ने कर दी हत्या ; दो बहनें घायल

Jharkhand News: झारखंड के दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सुंदरा फलान गांव...

खबरें और भी हैं...

साहिबगंज में करमा विसर्जन के दौरान 8 वर्षीय बच्चे की नहर में डूबने से मौत

Jharkhand News: मंगलवार को करमा विसर्जन के दौरान एक दुखद हादसा हो गया। 8...