राज्यपाल से प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल और RIMS के निदेशक ने की मुलाकात

0
19
Advertisement

Ranchi News: राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) से मंगलवार को रांची प्रेस क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल Club के सचिव अमरकांत के नेतृत्व में राज भवन में आकर भेंट की।

राज्यपाल को रांची प्रेस क्लब की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया।

वहीं दूसरी ओर राज्यपाल से RIMS के निदेशक-सह-CEO प्रो (डॉ०) राज कुमार ने राज भवन में शिष्टाचार (Etiquette) भेंट की।