क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर युवक से कर ली 41000 रुपए की ठगी, थाने में…

0
10
Advertisement

Credit Card Fraud : Credit Card बनवाने के नाम पर हजारीबाग (Hazaribagh) में दारू थाना क्षेत्र के कवालु गांव के एक युवक आनंद कुमार गुप्ता से 41000 रुपए की ठगी (Fraud) कर ली गई।

भुक्तभोगी आनंद ने दारू थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

थाना प्रभारी शफीक खान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपनी जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।

आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि मेरे मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन कर क्रेडिट कार्ड बनाने की झांसा दिया। फिर वीडियो कॉल करके मेरे दो क्रेडिट कार्ड का डिटेल लेकर दो बार में करीब 41000 की निकासी कर ली। तीसरी बार यूपीआई आईडी भेज कर पैसे निकासी करने का प्रयास किया, पर मैं सचेत हो गया। इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई।