खेलझारखंड

भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमें पहुंचीं रांची

रांची: राजधानी रांची के JSCA Stadium में नौ अक्टूबर को होने वाले क्रिकेट मैच के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे रांची (Cricket teams reached Ranchi) पहुंची।

एयरपोर्ट से खिलाड़ियों को सीधे होटल ले जाया गया। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे।

खिलाड़ियों के आगमन के मद्देनजर यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया था। रास्ते में किसी तरह की परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रखा गया। पहले साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम होटल में गयी। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने होटल में प्रवेश किया।

india south africa cricket

ऑनलाइन टिकट की है ज्यादा डिमांड

भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच (India-South Africa ODI match) के लिए टिकटों की बिक्री छह अक्टूबर से ही शुरू हो गयी है। ज्यादातर दर्शक ऑनलाइन टिकट खरीद रहे हैं।

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (Jharkhand State Cricket Association) के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि 1200 रुपये के टिकट छोड़ अन्य टिकट ऑनलाइन बिक चुके हैं।

पहले दिन ही 4500 टिकट ऑनलाइन बुक हुए हैं। अब क्रिकेट प्रेमी केवल 1200 रुपये मूल्य वाले टिकट ही ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

ranchi cricket

बारिश मैच में ना डाले खलल इसे लेकर क्या है तैयारी

JSCA ने इस बार बारिश को देखते हुए विशेष तैयारी की है। ग्राउंड के चारों तरफ कवर लगाया गया है। ड्रेनेज की भी व्यवस्था है, जिसके कारण बारिश होने के 45 मिनट के बाद आउटफील्ड (Outfield) सूख जायेगा है।

इसके बाद दर्शक मैच का आनंद ले सकेंगे। मौसम विभाग (weather department) ने नौ अक्टूबर की दोपहर (सेकेंड हाफ) में आकाश में बादल छाए रहने व हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

भारतीय टीम स्क्वॉड

शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

दक्षिण अफ्रीका टीम स्क्वॉड

टेम्बा बावुमा (Captain), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज जानेमन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker