झारखंड

देवघर में सावन के पहले दिन उमड़ी शिवभक्तों की भीड़

साथ ही रूट लाईन के हर प्वाइंट पर श्रद्धालुओं के सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गये

देवघर: राजकीय श्रावणी मेला (State Shravani Fair) के पहले दिन मंगलवार को प्रातः 03:45 बजे मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया। कांवरियों की कतार तड़के सुबह Q Complex तक पहुंच गयी थी।

इन शिवभक्तों (Shiva devotees) की गूंज से रूट लाईन गुंजायमान है और सभी कांवरिया कतारबद्ध हो बाबा का जयघोष करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।

देवघर में सावन के पहले दिन उमड़ी शिवभक्तों की भीड़-Crowd of Shiva devotees gathered on the first day of Sawan in Deoghar

अर्घा के माध्यम से कराया जा रहा जलार्पण

साथ ही रूट लाईन के हर प्वाइंट पर श्रद्धालुओं के सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गये हैं।

इसके अलावे जलार्पण के लिए कतारबद्ध कांवरियों को क्यू कॉम्प्लेक्स से मानसिंघी फुट ओवर ब्रीज (Q Complex to Mansinghi Foot Over Breeze) होते हुए बाबा मंदिर के गर्भ गृह में लगे अर्घा के माध्यम से जलार्पण कराया जा रहा है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker