झारखंड

देवघर पुलिस ने चोरी की बोलेरो के साथ दो को किया गिरफ्तार

पुलिस ने चोरी की कारों से रेकी करके वाहन चोरी (Auto Theft) की वारदात करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए मंगलवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

Deoghar Theft: पुलिस ने चोरी की कारों से रेकी करके वाहन चोरी (Auto Theft) की वारदात करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए मंगलवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की बोलेरो (Bolero) और दो मोबाइल फोन बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार आठ अप्रैल को देवघर स्थित रांगा मोड स्थित एक घर के बाहर से बोलेरो (JH15 D- 1422) रात को चोरी हुई थी।

मामले को लेकर Town थाना में (कांड सं. 220/2024) दर्ज हुई थी। गिरफ्तार आरोपितों में बिहार के मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के चकेली निवासी रतन कुमार और तारापुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर निवासी मो. शहनशाह शामिल हैं।

SDPO के नेतृत्व में बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र से आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने अंतर्राज्यीय चार पहिया वाहन चोर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी दी।

इनकी निशानदेही पर घटना में शामिल चार पहिया Vehicle Swift कार (पश्चिम बंगाल 06-9705) तथा चोरी की गयी बोलेरो (JH15D-1422) को तारापुर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया। आरोपितों ने चोरी के वाहन पर फर्जी नम्बर प्लेट (BR39E-0329) लगाकर रखा था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker