Ranchi Aman Singh: रविवार को धनबाद मंडल कारा में अपराधी अमन सिंह का मर्डर (Aman Singh Murder ) कर दिया गया था। इस मामले में धनबाद पुलिस ने गोली मारने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
आईजी के नेतृत्व में टीम गठित
इस मामले की जांच CID करेगी। DGP अजय कुमार सिंह ने सीआईडी जांच का ऑर्डर दे दिया है। DGP ने CID IG के नेतृत्व में टीम का गठन किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईडी की टीम धनबाद के लिए निकल चुकी है।




