Homeझारखंडधनबाद : बांसजोड़ा गडेडिया कोल डंप में हुई गोलीबारी का मामला गर्माया

धनबाद : बांसजोड़ा गडेडिया कोल डंप में हुई गोलीबारी का मामला गर्माया

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

धनबाद: जिले के बाघमारा इलाके के बांसजोड़ा गडेडिया कोल डंप में हुई गोलीबारी के (Firing) मामले में दर्ज मुकदमे को लेकर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने पूर्व मंत्री सह Congress प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो पर जमकर निशाना साधा है।

विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि जलेश्वर महतो झूठा मुकदमा कराने की बजाय राज्य सरकार से इस मामले की CBI जांच की अनुशंसा कराएं।

कहा-यदि आरोप साबित हुआ तो वह राजनीति छोड़ देंगे

बाघमारा MLA ढुल्लू महतो ने कहा कि जोगता, निचितपुर गोलीकांड में भी उन पर आरोप (Blame) लगाया गया, लेकिन जांच हुई तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया।

बाघमारा विधायक ने कहा कि शुरुआत से ही गोली बम दूसरे से चलवाया जाता है और आरोप ढुल्लू महतो पर लगा दिया जाता है। Media से बात करते हुए उन्होंने कहा कि High Court में PIL दायर करेंगे कि सब की जांच हो।

कॉल डिटेल (Call Deatils) निकलवाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि आरोप (Blame) साबित हुआ तो वह राजनीति छोड़ देंगे। मजदूरों के मुद्दे पर लड़ते हैं और हमेशा मजदूरों के हक की लड़ाई के लिए लड़ते रहेंगे। गोली बम न कभी चलाया है, न कभी चलाएंगे।

बाघमारा विधायक ने राज्य सरकार पर भी जमकर हमला बोला

प्रेस कॉन्फ्रेंस में (Press Confrence) बाघमारा विधायक ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। बाघमारा MLA ने कहा कि राज्य सरकार ढकोसला करती है।

सरकार 75% स्थानीय को क्यों नहीं आउटसोर्सिंग में रखवाती है। उन्होंने कहा कि गडेडिया में एक दो नहीं, दो सौ राउंड फायरिंग हुई है। CCTV फुटेज निकालें, कॉल डिटेल निकालें सब पता चल जाएगा।

BJP MLA ने कहा कि जान-बूझकर बाघमारा में अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है। मौजूदा सरकार में जेल से रंगदारी मांगी जा रही है।

उन्होंने DGP, CM व BJP नेता बाबूलाल मरांडी सहित कई बड़े पदाधिकारियों को पत्र लिखकर बांसजोड़ा गडेडिया कोल डंप में हुई गोलीबारी की निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...