Jharkhand News: धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने भांजे के प्रेम प्रसंग में अपने पति की हत्या कर शव को घर में ही दफना दिया। शनिवार को पुलिस ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को बरामद किया।
10 दिन से लापता था मजदूर
टुंडी थाना क्षेत्र के बरवाटांड़ पंचायत के तिलैयटांड़ निवासी सुरेश हांसदा, जो दिहाड़ी मजदूर का काम करता था, पिछले 10 दिनों से लापता था। वह अपनी पत्नी सुरजी देवी, 13 साल के बेटे और 6 साल की बेटी के साथ रहता था।
गांव वालों को शक तब हुआ जब सुरेश अपनी चाची के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचा। पत्नी से पूछताछ करने पर वह टालमटोल करने लगी, जिससे लोगों का शक और गहरा गया।
घर में दफनाया शव, बनाया मिट्टी का चबूतरा
जांच में पता चला कि सुरजी देवी ने अपने भांजे के प्रेम प्रसंग के चलते अपने पति सुरेश हांसदा की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने शव को घर के अंदर दफनाकर ऊपर मिट्टी का चबूतरा बना दिया।
ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने कमरे का ताला खुलवाया, जहां मिट्टी का ढेर देखकर शक हुआ। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में खुदाई करने पर शव बरामद हुआ।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
धनबाद मुख्यालय-2 के DSP धीरेंद्र नारायण ने बताया कि सुरजी हांसदा ने अपने पति की हत्या की बात कबूल की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए SNMMCH भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।