धनबाद : तालाब में डूबने से युवक की मौत

News Aroma Media
#image_title

धनबाद: टुंडी थाना अंतर्गत पूर्णाडीह पंचायत के कारीटांड़ में लखीराम मोहली (40) की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

बताया जाता है कि लखीराम मोहली काली पूजा के अवसर पर अपने ससुराल आया था, शौच के लिए गांव के नजदीक ही स्थित एक तालाब के पास गया था। इसी क्रम में उसका पैर फिसल गया और तालाब के गहरे पानी में डूब गया।

उसी वक्त गांव के कुछ और लोग भी तालाब की तरफ गए थे, उन लोगों ने डूबते हुए एक व्यक्ति को देखा तो उसने तत्काल बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थीं।

लखीराम का पैतृक घर निरसा थाना अंतर्गत बरमुंडी बताया जाता है। घटना की सूचना मिलते ही टुंडी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया ।