Ranchi Police News: रांची में DIG सह SSP चंदन कुमार सिन्हा ने सख्त तेवर दिखाते हुए चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। ड्यूटी में लापरवाही और ढिलाई बरतने की वजह से इन पर तगड़ी कार्रवाई की गई है।
सस्पेंशन का शिकार हुए पुलिसकर्मियों में पिठोरिया थाना के मुंशी अजय पासवान, श्यामानंद पासवान, अमृत प्रसाद मेहता और PCR-22 के आरक्षी नीरज कुजूर शामिल हैं।
चंदन सिन्हा के इस पावरफुल कदम ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। सूत्रों के मुताबिक, इन पुलिसकर्मियों की नॉन-सीरियस रवैये की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं, जिसके बाद यह स्ट्राइक एक्शन लिया गया।
रांची पुलिस अब सुपर एक्टिव मोड में है, ताकि कानून-व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।




