Ranchi Crime News: राजधानी रांची के कई इलाकों में शाम ढलते ही नशेड़ियों का जमावड़ा लग जाता है। इससे आसपास रहने वाली महिलाओं और लड़कियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।
इन जगहों पर सबसे ज्यादा समस्या
- केंद्रीय विद्यालय सेक्टर-2, भुसुर TOP के सामने शाखा मैदान
- बरियातू का चांडिल स्कूल मैदान (RIMS मैरेज हॉल के पीछे)
- सुखदेवनगर का विद्यानगर, गंगानगर, मधुकम, बिड़ला मैदान
- गोंदा—गांधीनगर के पीछे धावानगर
- कोतवाली—पुरानी रांची
- हिंदपीढ़ी—छोटा तालाब और बड़ा तालाब
- लोअर बाजार—इस्लाम नगर और पॉलिटेक्निक मैदान
- लालपुर थाना क्षेत्र—मोरहाबादी मैदान
- डोरंडा थाना- मनीटोला ख्वाजा नगर, पोखरटोली, न्यू पोखरटोली, रज़ा कालोनी, एयरपोर्ट मैदान
इन इलाकों में शराब, ब्राउन शुगर, गांजा जैसे नशीले पदार्थों का खुलेआम सेवन किया जाता है।
पुलिस गश्त होती है लेकिन असर कम, अगले दिन फिर जम जाते हैं युवक
स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि जब पुलिस गश्त करती है तो नशेड़ी भाग जाते हैं, लेकिन अगले ही दिन फिर वही भीड़ जुट जाती है। पुलिस की यह कार्रवाई टिकाऊ न होने की वजह से स्थानीय लोग लगातार परेशान हैं।
भुसुर TOP के पास शाम होते ही कार-बाइक से पहुंचते हैं युवक
शाखा मैदान (भुसुर TOP) में जैसे ही अंधेरा होता है, कार और बाइक से युवक पहुंचते हैं और समूह बनाकर नशा करते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां देर रात तक शोर, झगड़े और डर का माहौल बना रहता है।
CM और DGP से लगाई गुहार, कड़े कदम उठाने की मांग
मुहल्ले के लोगों ने मुख्यमंत्री और DGP से कार्रवाई करने की अपील की है। उनकी मांग है कि इन इलाकों में स्थायी पुलिस पिकेट, लगातार गश्त और नशेड़ियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि इलाके में शांति और सुरक्षा बनी रहे।




