झारखंड

नाबालिग को जलाकर मार देने के आरोपियों को कोर्ट ने ठहराया दोषी, सजा पर…

मंगलवार को दुमका (Dumka) के जरूवाडीह में साल 2022 में 17 साल की एक नाबालिक पर Petrol छिड़क कर जलाकर मार डालने के दो आरोपियों को कोर्ट में दोषी करार दिया है।

Dumka Burning a Minor: मंगलवार को दुमका (Dumka) के जरूवाडीह में साल 2022 में 17 साल की एक नाबालिक पर Petrol छिड़क कर जलाकर मार डालने के दो आरोपियों को कोर्ट में दोषी करार दिया है।

प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश POCSO रमेश चंद्रा की अदालत ने दोनों आरोपियों शाहरुख हुसैन और मो. नईम अंसारी उर्फ छोटू को दोषी करार दिया है। दोनों की सजा के बिंदु पर 28 मार्च को सुनवाई होगी।

गौरतलब है कि Jaruwadih में बीते 23 अगस्त 2022 को एकतरफा प्यार में शाहरुख नामक युवक ने खिड़की से पेट्रोल छिड़क कर नाबालिग छात्रा (Minor Student) के शरीर में आग लगा दी थी. घटना में छात्रा करीब 95 प्रतिशत तक जल गई थी।

बाद में गंभीर हालत में उसे RIMS में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker