झारखंड

गुमला में ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में नक्सलियों के हथियार बरामद

गुमला: CRPF की 218 बटालियन के ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को नक्सलियों (Maoists) के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है।

सुरक्षाबलों ने गुमला जिले के अंतर्गत रायडीह थाना (Raidih Police Station) के लूदाम कोठाटोली के पहाड़ की एक गुफा में छिपाकर रखे देसी कटटा, गोली सहित कई सामान बरामद किए हैं।

गुप्त सूचना मिली

बताया गया कि CRPF को गुप्त सूचना (Secret Information) मिली थी कि लूदाम कोठाटोली पहाड़ के गुफाओं में नक्सलियों ने हथियार छिपाकर रखे हैं।

इसके बाद CRPF 218 बटालियन और गुमला पुलिस ने संयुक्त रूप से लूदाम कोठाटोली के जंगल और पहाड़ों की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।

CRPF ने यहां से 315 बोर का देसी कट्टा एक पीस, 5.56 इंसास राइफल (Rifle) की गोली चार पीस, 315 बोर का क्षतिग्रस्त बैरल एक पीस. 7.62 एसएलआर राइफल (SLR Rifle) की गोली एक पीस, एके-47 राइफल की छह पीस गोली, 315 बोर का जिंदा गोली 2 पीस, एक खोखा, आर्मिंग रिंग एक पीस, ट्यूब लोंचिंग पिन (Tube Launching Pin) एक पीस, बिना ढक्कन का प्लास्टिक का टिफिन एक पीस बरामद किया।

अभियान दल का नेतृत्व

अभियान दल (Expedition Team) का नेतृत्व 218 बटालियन के कमांडेंट मो खालिद खान ने किया।

इनके साथ में सेकेंड इन कमांड संजय त्रिपाठी, ASP ऑपरेशन मनीष कुमार और रायडीह थाना प्रभारी अमित कुमार भी थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker